शाहगंज के बारे में
शाहगंज मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक शहर और नगर परिषद है । यह बुधनी तहसील के अंतर्गत आता है।
जिसमें कुल 1688 परिवार रहते हैं।
भूगोल
शाहगंज 22.84°N 77.79°E पर स्थित है । इसकी औसत ऊंचाई 269 मीटर (885 फीट) है। यह नर्मदा नदी के पास स्थित है।
उल्लेखनीय स्थान
रातापानी वन्यजीव अभयारण्य
अमरगढ़ जलप्रपात
परिवहन
शाहगंज भोपाल और होशंगाबाद से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है । यहाँ से प्रतिदिन बसें चलती हैं।
जनसँख्या
शाहगंज गाँव की जनसंख्या 8510 है जिसमें 4359 पुरुष हैं जबकि 4151 महिलाएँ हैं, जैसा कि 2011 की जनगणना में बताया गया है।
शाहगंज गाँव में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की आबादी 1208 है, जो गाँव की कुल जनसंख्या का 14.20% है। शाहगंज गाँव का औसत लिंग अनुपात 952 है जो मध्य प्रदेश राज्य के औसत 931 से ज़्यादा है। जनगणना के अनुसार शाहगंज का बाल लिंग अनुपात 1041 है, जो मध्य प्रदेश के औसत 918 से ज़्यादा है।
शाहगंज गाँव की साक्षरता दर मध्य प्रदेश की तुलना में ज़्यादा है। 2011 में, शाहगंज गाँव की साक्षरता दर मध्य प्रदेश के 69.32% की तुलना में 79.27% थी। शाहगंज में पुरुष साक्षरता दर 85.77% है जबकि महिला साक्षरता दर 72.33% है।